MP में कोरोना से बिगड़े हालात, चोरी हुए ऑक्सीजन सिलेंडर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 21, 2021

दमोह: कोरोना संक्रमण ने इंसान की क्या मानसिक हालत कर दी है, इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार रात वो हुआ, जिसका सोचा भी नहीं जा सकता. यहां जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. अस्तपाल में भर्ती मरीजों ने इन सिलेंडरों को लूट लिया.

दमोह के जिला अस्पताल के हालात मंगलवार रात इतने खराब हो गए कि जब स्टाफ ने परिजनों से सिलेंडर मांगे तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया. लोग एक की जगह दो-दो सिलेंडर लूट ले गए. मामला इतना बढ़ गया कि सुलझाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.

मामला सुलझाने ASP शिव कुमार सिंह फोर्स के साथ रात को ही अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने मरीजों के परिजनों पर सिलेंडर वापस करने के लिए दबाव भी बनाया, लेकिन किसी ने नहीं दिए. कुछ देर बाद ASP वापस लौट गए. सुबह पता चला कि इन सिलेंडरों को परिजनों ने लौटाने से मना कर दिया. फिर हंगामेदार स्थिति बन गई. जो मरीज सिलेंडर की मांग कर रहे थे, उन्हें प्री कोविड वार्ड से सिलेंडर लाने के लिए कहा गया, लेकिन जो वहां पर भर्ती थे, वे सिलेंडर देने को तैयार नहीं थे.