जनवरी तक पीक पर होगी Corona की तीसरी लहर, वैज्ञानिक ने किया Omicron को लेकर दावा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 5, 2021

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में आईआईटी के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल इसको लेकर जो रिसर्च की है उसमें उन्होंने ये दावा करते हुए कहा है कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर आना लगभग तय है।

इसका असर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देखने को मिलेगा। वहीं जनवरी के आखिरी हफ्ते और फरवरी की शुरुआत में ये नया वैरिएंट अपनी रफ़्तार पकड़ते हुए पीक पर रहेगा। लेकिन उन्होंने ये भू कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर के मुताबिक कम घातक होगी।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि तीसरी लहर दूसरी जितनी खतरनाक नहीं होगी। दरअसल, ये उनके गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर निष्कर्ष निकाले गए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद नए म्यूटेंट के आने से तीसरी लहर की आशंका जताई थी। इस कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में अपने गणितीय मॉडल सूत्र के माध्यम से आकलन करने वाले प्रो. अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका में फैले ओमिक्रोन वेरिएंट पर स्टडी शुरू कर प्रारंभिक जानकारी दी है।