कोरोना महामारी का खतरा अभी ख़त्म नहीं हुआ है। एक बार फिर इसके आंकड़े बढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में ये खबर सामने आई है कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 41,195 नए केस दर्ज हुए हैं। दरअसल, ये एक दिन पहले आए करीब 38000 मामलों से कुछ अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 3,87,987 एक्टिव के हैं और रिकवरी दर 97.45% पर है।
वहीं बात करें महाराष्ट्र और केरल कि तो ये दोनों राज्य चिंता का विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं तो केवल में 40,000 ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो वैक्सीन का डोज ले चुके हैं। वहीं अभी हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि केरल के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
इसी वजह से केंद्र सरकार ने वहां अपनी टीम भेजी है। जानकारी के मुताबिक, केरल में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बताया जा रहा है। ICMR के अनुसार, भारत में कुल 1 लाख ऐसे (टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण) संक्रमण के मामले सामने आए हैं और अकेले केरल में 40,000 संक्रमण हुए हैं।