Corona Update: कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 13 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 11, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे में 13 हजार 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 340 लोगों की इससे मौत भी हो गई है. दूसरी ओर बीते 24 घंटे में 13 हजार 878 लोग डिस्चार्ज हुए.

यह भी पढ़े – तमिलनाडु में नहीं थम रहा बारिश का कहर, घनी धुंध में दिल्ली की हवा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल देशभर में कोरोना के 1 लाख 38 हजार 556 एक्टिव मौजूद हैं.मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड से अब तक 4 लाख 62 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 16 हजार 70 मामले पाए जा चुके हैं.