कोरोना: बढ़ते संक्रमण पर UP सरकार सख्त, सोमवार तक बढ़ाया लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 5, 2021
lockdown

लखनऊ: देशभर में कोरोना का कहर हर दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है और सख्ती बढ़ा दी गई है. इसी बीच आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. पहले तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद फिर दो दिन का बढ़ाते हुए 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए सोमवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है.


इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा.