कोरोना : बढ़ते संक्रमण के चलते बढ़ाई गई सख्ती, इन राज्यों में होली खेलने पर लगी रोक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 24, 2021

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते देश में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है.


कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दी है. वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस के चलते मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 28 और 29 मार्च को निजी और सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने भी सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है. साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है.