कोरोना: धीमी हो रही संक्रमण की रफ़्तार? 24 घंटे में सामने आए 3.48 लाख नए केस!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 12, 2021
Corona

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रहे है. लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को भी संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही. जानकारी के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख 48 हजार 5 सौ 29 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4200 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में करीब 3 लाख 55 हजार लोग डिस्चार्ज हुए. वहींकोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोविड संक्रमित 3,876 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए थे.

दूसरी ओर केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि “देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है.”