कोरोना: संक्रमण से निपटने के लिए सरकार का प्लान जानेगा SC, आज होगी सुनवाई

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021

सुप्रीम कोर्ट में आज कोरोना के नेशनल प्लान को लेकर सुनवाई होगी. कोरोना के बढ़ते मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और केंद्र को नोटिस जारी कर कोरोना से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. इसी मसले पर जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रविंद्र भट की बेंच सुनवाई करेगी.

कोर्ट ने इस मामले में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था. हालांकि, हरीश साल्वे ने खुद को केस से अलग करने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें केस से हटने की अनुमति दे दी थी.

कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में बेंच ने सुनवाई की थी और केंद्र को नोटिस जारी किया था. उस दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, देश में इस वक्त नेशनल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. क्योंकि अब पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबड़े 24 अप्रैल को रिटायर हो चुके हैं. इसलिए उनकी जगह जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ इस बेंच में शामिल हो गए हैं.