कोरोना: 132 दिन बाद देश में संक्रमण के मामलों में राहत, 24 घंटे में 29 हजार केस दर्ज

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के नए मामले में उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 13,089 एक्टिव मामलों की कमी आई. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 3,98,100 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 3,06,21,469 मरीज़ कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं, जबकि 4,20,967 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,440,951 हो चुके हैं. वहीं ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 17,20,110 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक पूरे देश में 4,59,16,4121 सैंपल्स की जांच हुई.