देशभर में कोरोना का संक्रमण तेज, 24 घंटे में दर्ज किए गए 81466 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 3, 2021

भारत में कोरोना का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को देश में 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार, 466 नए केस दर्ज किए गए और 469 मौतें हुईं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले नए केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. गुरुवार को 72,330 नए केस दर्ज हुए थे. यानी नए केस के मामले में एक ही दिन में करीब 9 हजार का उछाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 1 लाख, 63 हजार, 396 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार शाम तक देश में टीकाकरण 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 7 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है.