कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी तेजी, 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2021
corona cases

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 हजार के पार बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 31 हजार 382 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 318 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 162 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 368 मरीज जान गंवा चुके हैं.

केन्द्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश की कुल वयस्क आबादी में से कम से कम 66 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 टीके की एक खुराक जरूर लगवा ली है. वहीं 23 प्रतिशत हिस्से ने दोनों खुराक लगवायी हैं. यहां संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि टीके की 63.7 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 35.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की श्रेणी में नहीं आने वाले कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 68.2 लाख खुराक लोगों को लगायी गयी हैं.