कोरोना के संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 34 हजार नए केस

Mohit
Updated on:

कोरोना के संक्रमण में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में तेजी आ रही है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में 34 हजार 403 नए मरीज मिले हैं. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 81 हजार 629 हो गई है. फिलहाल, देश में 3 लाख 4 हजार 973 मरीजों का इलाज जारी है और रिकवरी रेट 97.65 फीसदी हो गया है.

दिल्ली में गुरुवार कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले सात सितंबर को संक्रमण के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही थी.