देश में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 38 हजार नए केस

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के संक्रमण में हर दिन उतार-चढाव देखने को मिल रहा है. हर रोज नए मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को कोरोना के नए मामलों भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन आज यानी बुधवार को एक बार संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना 38 हजार 353 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 497 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 20 लाख 36 हजार 511 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 86 हजार 351 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार 981 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 51,90,80,524 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 41,38,646 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.