कांग्रेस के एक और विधायक कोरोना संक्रमित, उपचुनाव के लिए मिली थी बड़ी ज़िम्मेदारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2020

जबलपुर। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट का प्रकोप नेताओं पर भी दिखाई दे रहा है। एक एक कर कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जबलपुर के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने विनय सक्सेना को उपचुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी जिसके लिए वे लगातार मीटिंग कर रहे थे। कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर विनय सक्सेना ने खुद ही सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो संदेश जारी कर दी है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी है।

उन्होंने वीडियो में कहा कि कोरोना के इस दौर में मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरी सतर्कता बरतने के साथ आप सबके के बीच लगातार बना रहा परंतु में संक्रमित हो गया। खैर मैं इससे लड़ रहा हूं और इसे हराकर ही मानूंगा। मैं उन सभी लोगों से भी आग्रह करता हूं ।

उन्होने कहा कि जो मेरे सम्पर्क में आए हैं कि सुरक्षा और सतर्कता के लिए वे सभी लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें एवं अपने घर पर कोरेंटाइन हो जाएं। संक्रमित रहते हुए मैं फिलहाल आप लोगों के बीच तो नहीं आ सकूंगा। संक्रमित हुआ हूं लेकिन मेरे क्षेत्रवासियों की सहायता करने का कार्य नहीं रुकेगा। आप किसी भी समस्या के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मेरी टीम और साथीगण आपकी सेवा में सदा तत्तपर रहेंगे।