कोरोना : इंदौर प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, अब मास्क नहीं पहना तो जाना होगा जेल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 19, 2021

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना का संक्रामा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. आज शहर में करीब 300 के पार नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. एक बार फिर ज्यादा मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है. वहीं कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल करने के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने की तैयारियां भी की जा रही है.

बता दें कि, पिछले एक साल में जब से कोरोना फैला है अब तक जिले में 8 लाख 77 हजार 973 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें 63 हजार 510 मरीज संक्रमित पाए गए. हालांकि, इनमें से 60 हजार 606 लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो सबकी चिंता बढ़ा रही है. शहर में 1960 मरीजों का इलाज चल रहा है.वहीं कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 944 पर पहुंच गई है. जिसके चलते प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि हम डेंजर जोन में हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है. अब बिना मास्क पहने घूमने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने एक ही दिन में करीब 2631 लोगो पर स्पॉट फाइन करके 3 लाख 28 हजार का जुर्माना वसूला है.

दूसरी ओर इंदौर में विजय नगर क्षेत्र में स्थित अपना स्वीट्स दूकान रात दस बजे के बाद भी खुली पाई गई थी, जिसके बाद दुकान के मैनेजर पर केस दर्ज किया गया है.