मुंबई में कोरोना से हालात बेहद ख़राब, बेड और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे मरीज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 15, 2021
corona deaths in america

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना का संक्रमण बेहद बढ़ गया है और रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है. बढ़ते संक्रमण की वजह से स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है. बता दें कि बुधवाकर को बीते 24 घंटों में 58,952 मामले सामने आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, संक्रमण से करीब 278 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना मरीज बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में शहर के अस्‍पतालों में बेड की कमी हो रही है. इसके साथ ही मरीजों को ऑक्‍सीजन भी नहीं मिल पा रही है. इससे हालात और खराब हो गए हैं.

ख़बरों के अनुसार, मुंबई के दहिसर इलाके के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि वहां आईसीयू बेड उपलब्‍ध नहीं हैं. परिजनों ने जानकारी दी है कि उन्‍हें फोन पर अस्‍पताल की ओर से कहा गया था कि वहां बेड उपलब्‍ध हैं. लेकिन यहां उन्‍हें बेड उपलब्‍ध नहीं हो रहा है.

वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों को अस्‍पताल में बेड उपलब्‍ध ना होने के कारण एंबुलेंस में ही बैठकर ऑक्‍सीजन लेनी पड़ रही है. लेकिन जल्‍द ही उनकी ऑक्‍सीजन खत्‍म होने के बाद दूसरा सिलेंडर उपलब्‍ध नहीं हो रहा है.