भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर, 30% उछाल के साथ पिछले 24 घंटे में आए 10 हजार से ज्यादा नए केस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 13, 2023

नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना ने भारत में दस्तक दे दी है, जिससे लोग काफी डरे हुए नजर आ रहे है. जी हां, आपको बता दे कि राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में कोरोना के खतरे की घंटी बज चुकी है. जानकारी के अनुसार भारत में आज कोरोना वायरस को लेकर बड़ी उछाल देखी गई है जो लगभग 30 % ज्यादा है. इस आंकड़े के मुताबिक पहले की तुलना में अब भारत में 30% से ज्यादा केस कोरोना के सामने आ रहे है, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस सामने आए हैं, जो कल बीते बुधवार के आंकड़े की तुलना में 30% से जयादा है. वहीं पॉजिटिविटी दर में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई है और यह फिलहाल 4.42 फीसदी पर है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और आने अगले 10-12 दिनों तक मामले ऐसे ही लगातार बढ़ते हुए नजर आ सकते है.

दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के अनुसार जारी रिपोर्ट्स की बात की जाये तो, बीते 24 घंटे में कोरोना के नए केस 10 हजार158 मिलने से एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई है. जबकि देश में अब तक कोरोना के कुल केसों की संख्या 4,42,10,127 के पार दर्ज की गई है. आपको बता दे कि बुधवार को कोरोना के 7 हजार 830 नए केस देश में सामने आये है. वहीं आज के कोरोना केस पिछले 8 महीने की तुलना में सबसे अधिक है.