Corona: बढ़ते Omicron के मामलों पर सरकार का एक्शन, भारत में दो नई वैक्सीन को मिली मंजूरी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 28, 2021

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना (Corona) के खिलाफ एक और अहम फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) में और तेजी लाने के लिए दो और वैक्सीन के आपात इस्तेमाल करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. साथ ही एक दवा के इस्तेमाल को भी मंजूरी मिल गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांड़विया ने दी है.

देशभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए सरकार ने इस कदम को उठाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि, “सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना की दो वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स के साथ-साथ एंटी वायरल दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है.”