कोरोना: मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत! 63 वर्षीय महिला थी संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 13, 2021
corona cases

मुंबई से डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से एक महिला की मौत का मामला सामने आ रहा है. महिला की उम्र 63 वर्ष बताई जा रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला की मौत जुलाई में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार को सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के चलते हुई थी. हैरानी की बात ये है कि महिला ने वैक्‍सीन की दोनों डोज ली हुई थी इसके बावजूद महिला की डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट की वजह से मौत हो गई. बता दें महाराष्‍ट्र में अब तक डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट से दो मौत हो चुकी है. पहली मौत 13 जून को 80 वर्षीय एक महिला की रत्‍नागिरी में हुई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 अगस्‍त को इस बात की पुष्टि हुई थी कि मुंबई में एक महिला की मौत डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट की वजह से हुई है. राज्य सरकार की ओर से नगर निगम (बीएमसी) को ये जानकारी दी गई थी कि जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पता चला है कि मुंबई में 7 लोग डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हैं. इसके बाद बीएमसी ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों से बातचीत करनी शुरू की. ये महिला भी उन सात लोगों में ही शामिल थी.