Indore News: इंदौर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, महू कैंट एरिया में 30 सैनिक संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2021
Corona

इंदौर में तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में एक दिन में यहां पर 32 संक्रमित मरीज मिले हैं,इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया के 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी सैनिक बताए जा रहे हैं. महू कैंट एरिया में एक दिन पहले बुधवार को पांच मरीज सामने आए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो सैनिक संक्रमित पाए गए हैं, वे दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं.

गुरुवार रात में मिलिट्री अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में एक दिन में 30 पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई है. चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8512 निगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए. सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राहत की बात है कि किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं है. मरीजों में सर्दी, बुखार, जुखाम और बदन दर्द की शिकायत है.