केरल में कोरोना का विस्फोट, सरकार ने की लॉकडाउन की घोषणा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 29, 2021
lockdown

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं तीसरी लहार का असर भी कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं, संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल दिखाई दे रहा है. इसी के चलते राज्य सरकार ने वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना की दूसरी लहार का असर देशभर के कुछ राज्यों से तेजी से घटता दिखाई दे रहा है. लेकिन केरल में हालात बिल्कुल अलग हैं. यहां पिछले कई हफ्तों से कोरोना के संक्रण में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच केंद्र ने बुधवार को वहां एक 6 सदस्यीय टीम भेजने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए. जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई.

वहीं, राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं.