दिल्ली : कम हुआ कोरोना का असर, दिल्ली में पाबंदियों में मिली छूट

Author Picture
By RajPublished On: January 27, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का असर कम होने लगा है और इस कारण ही अब यहां लगी पाबंदियों में छूट देने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके चलते दिल्ली में जहां वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान किया गया है तो वहीं कार्यालयों के साथ ही रेस्तरां व सिनेमा घरों को भी पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। वैसे अन्य कुछ प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे।

Must Read : शूटिंग के दौरान तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंची Sara Ali Khan, पूजन और शयन आरती का लिया लाभ

गुरूवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में प्रतिबंध को धीरे धीरे हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह बताया गया कि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा लेकिन बाजारों से ऑड ईवान को हटाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 5 बजे तक है।

वैवाहिक कार्यक्रमों में 200 लोग

वैवाहिक कार्यक्रमों को आयोजित करने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है कि अब ऐसे कार्यक्रमों में 200 लोगों को आमंत्रित किया जा सकेगा। इसके अलावा स्कूल खोलने के मामले में फैसला लेने के लिए आगामी कुछ दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी।

Must Read : शादी के मंडप से Mouni Roy की पति संग पहली तस्वीर वायरल, दिखा स्टनिंग लुक

एक साथ खत्म नहीं होंगे प्रतिबंध

प्राधिकरण की बैठक में यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति को देखते हुए ही अभी कुछ प्रतिबंध हटाए जा रहे है लेकिन कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आई है इसलिए एक साथ पूरे प्रतिबंध खत्म नहीं किए जा सकते है। पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से छूट देने का निर्णय लिया गया है। जबकि स्कूल खोलने के लिए आगामी बैठक में फैसला लिया जाएगा।