सतह से नहीं फैलता कोरोना, अमेरिकी संस्था CDC ने दी जानकरी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 9, 2021

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है, ऐसे में एक बार फिर लोगों के अंदर डर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना की नई लहर से एक बार फिर अपने रोजाना उपयोग में आबे वाली वस्तुओं और जगह पर सैनेटाइजेशन को लेकर सक्रिय हो गए है, देश की कई शहरों में वीकेंड पर लॉकडाउन भी लगाया गया है।

महानगरों में लिफ्ट सैनेटाइजेशन, साथ सैनेटाइजेशन के कार्य को लेकर अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया है कि जो लोग कोरोना से डर रहे है कि कोरोना सतह से भी फैलता है उनके लिए CDC का कहना है कि अब किसी सतह से कोरोना फैलने का डर बेहद कम या फिर ना के बराबर हो गया है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सैकड़ो में से एक केस ही होता है जोकि सतह से फैला हुआ हो।

बता दें कि जब से देशो में कोरोना महामारी आई है तबसे इसके रोकथाम के लिए हर सफल प्रयास किये जा रहे है इन प्रयासों में से एक सैनेटाइजेशन भी है, सभी बड़े शहरों में सरकार और लोग भी अपने रूम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट जाने से पहले या फिर उपयोग से पहले किसी वस्तु को सैनेटाइज किया जाता है। शुरुआत में ऐसा मानना था कि यह सतह से भी फैलता है, लेकिन अब बताया गया है कि इसके सतह से फैलने के बहुत काम आसार है, और इसके लिए कई रिसर्च भी हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने वाले देशो में अमेरिका सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है, और कोरोना के सतह से फेलनि की बात पर रिसर्च के बाद CDC ने यह बताया है कि-“सार्स कोविड वायरस के फैलने का मेन रूट सतह नहीं है, ये वायरस ज्यादातर बार डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से ही फैलता है।”