भोपाल में आज रात 9 बजे से 19 अप्रैल तक लगेगा कोरोना कर्फ्यू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 12, 2021

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को ध्यान रखते हुए भोपाल कलेक्टर लवनिया ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान नाईट कर्फ्यू में नए प्रतिबंधो का विस्तार किया है क्राइसिस कमिटी की बैठक में कलेक्टर ने आज \दिनांक 12/04  रात 9 बजे से कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 19/04 तक कर दिया है


corona curfew

इस दौरान व्यावसायिक गतिविधियों के आवागमन में छुट रहेगी जिसके तहत उध्ध्योग संबंधी सेवाए सहित परीक्षा और बस स्टेंड आने जाने तक आवश्यक गतिविधियों को छुट रहेगी साथ सामन्य आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा