पढ़ाई पर कोरोना का संकट, इन राज्यों में फिर से बंद हुए स्कूल-कॉलेज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 17, 2021
pakistan school

देशभर में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए अभी कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू तो लगा ही दिया है साथ ही काफी सख्ती भी दिखाई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना सक्रमण के कुल करीब 26,291 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र के साथ पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु के है।

यहां कोरोना की नई लहार कहर मचा रही है। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश में भी हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए है। साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,69,391 हो गई। बता दे, मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना को रोखने के लिए इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

इससे पहले आठ शहरों में रात दस बजे के बाद बाजार को बंद रखने का ऐलान कर दिया जा चूका है। इनमें शामिल है जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन हैं जैसे शहर। वहीं इसके साथ ही स्कूल कॉलेज भी फिर से बंद किये गए है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है कहा कहा बंद हुए है स्कूल-कॉलेज?

महाराष्ट्र –

जानकारी के मुअतबिक, महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट्स खुला रखने के समय में भी कमी कर दी गई है। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट रात दस बजे तक खुला रख सकते हैं। लेकिन खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक रहेगी।

गुजरात –

गुजरात के सूरत शहर के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के भयावह आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें 28 स्कूलों के 1613 बच्‍चों की जांच में 85 छात्र संक्रमित पाए गए। इसको देखते हुए जिन स्कूलों में पांच या उससे अधिक छात्र संक्रमित पाए गए उन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दे दिया गया। दरअसल, राज्य में हर दिन करीब 700 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।

पंजाब –

पंजाब में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। साथ ही सभी सरकारी और और प्राइवेट स्कूलों में पहली से नौंवी और 11वीं कक्षा के छात्रों की प्रिपरेटरी लीव घोषित कर दी गई है। दरअसल, छात्र अब घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करेंगे। साथ ही सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षाएं करीब एक महीने के लिए टाल दी गई हैं। इसके लिए नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मई से आयोजित होंगी। पहले 12वीं की परीक्षा 22 मार्च और 10वीं की नौ अप्रैल से शुरू होनी थी।