देशभर में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, बीतें 24 घंटे में आये इतने मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

देश में बीतें कुछ दिनों से कोरोना की रफ़्तार में धीमी पड़ती नजर आ रही है। बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज कोरोना के बीतें 24 घंटों में आये मरीजों का आंकड़ा जारी किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 2,380 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 से घटकर 27,212 हो गई। इसके साथ ही देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 0.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी दर्ज की गई है।

Also Read: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए राकेश टिकैत, बोले- हम बातचीत करने आये है

देशभर में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, बीतें 24 घंटे में आये इतने मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,43,99,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। बता दें, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसी बीच बीतें दिनों WHO की तरफ एक बयान जारी किया गया था जिसमें ये बताया गया कि अब कोरोना का खतरा खत्म हो गया। लेकिन अभी भी सावधानी बरतनें की आवश्यकता है।