कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह हटाया, लिखा- लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा।

Shivani Rathore
Updated:

MP News : मध्यप्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। बताया जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह हटा दिया है। नकुलनाथ के एक्स बायो में केवल सांसद सदस्य छिंदवाड़ा लिखा हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिनों से एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे? वही राजनीतिक गलियारों में अटकलों तेज होती हुई दिखाई दे रही है कि आज दिल्ली में कमलनाथ बीेजेपी में शामिल हो जाएंगे?

कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह हटाया, लिखा- लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा।

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा का दौरा बीच में निरस्त कर पूर्व सीएम कमलनाथ आज दिल्ली जा रहे है। उनके दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में शोर मचा हुआ है। इसके साथ ही अटकलें यह भी लगाई जा रही है कमलनाथ आज बीजेपी में शामिल हो सकते है, जिसके चलते वह आज दोपहर तीन बजे दिल्ली जाएंगे। जहां कमलनाथ कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- परिवर्तन का समय है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते

वहीं नकलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह नदारद करने पर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ”परिवर्तन का समय है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते”। भाजपा व्यक्ति या परिवार पर नहीं चलती, विचार पर चलने और काम करने वाली पार्टी है। राम मंदिर पर कांग्रेस ने जो किया, उससे जिनके मन में पीड़ा है और जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं उनका स्वागत है। हमने अपने दरवाजे इसलिए खोल रखे हैं ताकि ऐसे लोग इस विराट सागर में आकर डुबकी लगा सकें।

नोट :- इस खबर की आधिकारिक पुष्टि घमासान डॉट कॉम नहीं करता है।