हेमा मालिनी पर टिप्पणी कर फंसे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, EC ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। चुनावी सीजन में आए दिन कोई न कोई नेता अपनी बयानबाजी के लिए चर्चाओं में रहते है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी को लकेर आपत्तिजनक बयान दे दिया था।


इस टिप्पणी के बाद भाजपा व कांग्रेस के बीच हमले व बचाव की सियासत देखनी को मिली थी, लेकिन अब इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए रणदीप सुरजेवाला को नोटिस थमा दिया है।

बता दें कि, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी करने के साथ ही कहा है कि 11 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब भी देने होगा।