लखीमपुर खेरी मामले में हुआ समझौता, मुआवजा और सरकारी नौकरी ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का मामला आग पकड़ता ही जा रहा था। जिसके बाद अब इस मामले में आग शांत हुई है। बता दें कि, लखीमपुर खेरी में किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारे गए चार किसानों के परिजनों को 45-45 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी और मामले की आठ दिन के भीतर जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

ALSO READ: मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से होगी खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच

गौरतलब है कि, आज यानी सोमवार सुबह से दो राउंड की बैठक के बाद प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बन गई है। जिसके बाद किसानों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की बात कही थी।

लखीमपुर खेरी मामले में हुआ समझौता, मुआवजा और सरकारी नौकरी ऐलान

साथ ही एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से 45-45 लाख रुपये का मुआवजा और किसान बीमा से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पूरे मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से करायी जाएगी।