स्वदेश दर्शन योजना के सफल संचालन के लिए गठित की गई कमेटी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 6, 2022

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा चलाई जा रही है। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल चेयरपर्सन/ अध्यक्ष व 6 सदस्य है और एक सदस्य सचिव है। जिसमें सभी को जिमेदारी दी गई है सभी मिलकर इस योजना का संचालन करेंगे।

स्वदेशी दर्शन 2.0 (SD-2) की गाइडलाइंस के अनुसार स्वदेश दर्शन 2.0 योजनांतर्गत राज्य में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किए जाने वाले प्रोजेक्ट के लिए स्टेट स्टेरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में :-

  • मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल – चेयरपर्सन /अध्यक्ष
  • मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल – सदस्य
  • प्रमुख सचिव, नगरीय निकाय एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल (यदि प्रस्तावित प्रोजेक्ट नगरीय क्षेत्र में है) – सदस्य
  • प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल (प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्र में है) – सदस्य
  • प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल – सदस्य
  • पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि – सदस्य
  • पर्यटन उद्योग के 2 प्रतिनिधि (नामांकित) – सदस्य
  • स्टेट मिशन डायरेक्टर (नामांकित) – सदस्य सचिव
स्वदेश दर्शन योजना के सफल संचालन के लिए गठित की गई कमेटी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

स्वदेश दर्शन योजना के सफल संचालन के लिए गठित की गई कमेटी, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Must Read- Lokayukt Trap: श्रम निरीक्षक को रिश्वत मांगना पड़ी भारी, लोकायुक्त पुलिस ने की ट्रैप की कार्यवाही

दरअसल आपको बता दें कि अध्यक्ष / चेयरपर्सन किसी अन्य विभाग / संस्था के प्रतिनिधि को विशेष आमंत्रण के रूप में आवश्यकतानुसार आमंत्रित कर सकेंगे। पर्यटन उद्योग में 2 प्रतिनिधि अतुल सिंह चेयरमेन एवं सुमित सूरी, चेयरमेन एमपी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन वेस्टर्न इंडिया को अशासकीय सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। गठित स्टेट स्टीयरिंग कमेटी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना की गाइड लाइन्स के अनुसार निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करेगी।