आयुक्त ने किया निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 18, 2020

इन्दौर, दिनांक 18 जुलाई 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर के सराफा, वीर सावरकर, कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा तक निर्माणधीन सडक निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सुनिल गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आयुक्त ने किया निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
आयुक्त पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सराफा में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया। विदित हो कि सराफा में रूपये 2 करोड की लागत से 250 मीटर के लंबाई में सडक का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 20 जून 2020 केा प्रारम्भ किया गया था और इस सडक व विकास कार्य निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के लक्ष्यानुसार आज आयुक्त पाल द्वारा अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सराफा एलिवेशन विकास कार्य के लिये सराफा के व्यापारियो के साथ आगामी सप्ताह में बैठक कर समन्वय स्थापित करने के उपरांत ड्राइंग व डिजाईन तैयार कर कार्य करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त ने किया निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
इसके साथ ही राजबाडा प्लाजा विकास कार्य व गोपाल मंदिर सडक निर्माण कार्य अगले स्टेज में प्राथमिकता के साथ करने के भी अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा वीर सावरकर मार्केट से राजबाडा तक, कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चैराहा तक निर्माणधीन का भी निरीक्षण किया गया। विदित हो कि वीर सावरकर से राजबाडा तक रूपये 5 करोड की लागत से 300 मीटर लंबाई का निर्माण किया जा रहा है, इसके साथ ही कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा पर रूपये 12 करोड की लागत से 500 मीटर लंबाई की सडक का निर्माण किया जा रहा है। उपरोक्त समस्त कार्य को समय सीमा में करने के लिये पूर्व मेे निर्माण स्थलो पर टाईमर भी लगाए गये थे, जिसके परिणाम स्वरूप स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने का कार्य किया गया है, शेष रहे कार्यो को भी आयुक्त पाल द्वारा समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।