दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें आगे मौसम का हाल…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 3, 2020

मानसून के विदा होते ही दिल्ली एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। जी हां, आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर की अत्यधिक गर्मी और कम बारिश के बावजूद ही सर्दी की दस्तक इस साल जल्दी आने का संकेत है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि मौसम विभाग का कहना है कि बारिश बंद होते ही तापमान में कमी देखी जा रही है जो ठंड का एहसास दिलाने लगी है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 15 अक्टूबर से औपचारिक ठण्ड की शुरुआत हो जाएगी हो सकता है। इसके चलते आपको और लंबे समय तक सर्दी के मौसम का सामना करना पड़े।

ऐसे मौसम शुरू होने से पहले बात की जाए पिछले साल देर से शुरू हुई सर्दी की, जिसने दिसंबर में 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस बार भी कहा जा रहा है कि सर्दी खूब पड़ेगी और कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं।