पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सीएम का बयान, जानें क्या कहा?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 10, 2021
MP News

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हाल ही में एक बाड़ा बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा है कि प्रदेश के दो शहर में नए पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किए गए है। दरअसल उन्होंने कहा है कि बड़े महानगरों में अलग-अलग प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं।

इन्हें दूर करने के लिए सिस्टम लागू किया गया। नया सिस्टम प्रभावी और कारगर साबित होगा। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में रोज आ रहे कोरोना संक्रमित के मामले। चिंताजनक फिलहाल स्थिति नहीं। सभी स्तरों पर पहले बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को किया गया सक्रिय।

Must Read : ऑनलाइन शिकायत पोर्टल के लिए सीएम को ओबीसी एक्टिविस्ट ने लिखा पत्र

सभी प्रभारी मंत्रियों को जिले में जाकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा का भी दिया निर्देश। सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा शासन और प्रशासन। हमारी कोशिश प्रदेश में ना आ पाए तीसरी लहर। यदि तीसरी लहर आई तो निपटेंगे। कोरोना अप्रिपीएट विहेवियर का कारण होगा पालन। कोरोना संक्रमण रोकथाम की हमारी तैयारी पूरी।