CM शिवराज ने देखी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जबलपुर प्रवास के दौरान गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में लगाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित पेटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, सांसद श्री राकेश सिंह सहित विधायकगण, जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में नेताजी द्वारा आजादी के दौरान किये गये महत्वपूर्ण कार्यों और उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। यह प्रदर्शनी केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई।

इस अवसर परमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को केन्द्रीय राज्य मंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्रदर्शनी स्थल पर ललित कला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा वीर रस एवं देशभक्ति पर आधारित गीतों की बैंड के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।