CM शिवराज ने लगाया गुलमोहर का पौधा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 14, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर का पौधा लगाया। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित हरे रंग की फर्म जैसी झिलमिलाती पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छो में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं।

गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है।