ब्लैक फंगस को लेकर CM शिवराज ने की सनफार्मा से चर्चा, मिलेंगे 2000 इंजेक्शन !

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 15, 2021
MP News

देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ने पहले से ही तांडव मचा रखा है, ऐसे में एक और नया संक्रमण लोगों की चिंता बढ़ा रहा है, जी हां इस संक्रमण का नाम है काला फंगस यानि कि म्यूकरमाइकोसिस यह संक्रमण भी कोरोना मरीजों को अपना शिकार बना रहा है, इससे संक्रमित होने वालो के कई मामले मध्यप्रदेश से भी सामने आ रहे है, और ऐसे में प्रदेश के CM शिवराज ने आज सनफार्मा कंपनी के प्रमुख दिलीप सांघवी से की फोन पर चर्चा कर ब्लैक फंगस के उपचार हेतु एंटीफंगल इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में की बात की है, जिसके बाद सन फार्मा कंपनी ने मध्यप्रदेश सरकार को यह आश्वासन दिया है कि, प्रदेश में इस संक्रमण के उपचार के लिए जल्द ही 2000 इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी।