दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए CM शिवराज, जनता से की ये अपील

Ayushi
Published on:

मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh chouhan) एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है। बताया जा रहा है कि उन्होंने RTPCR कोविड टेस्ट कराया है जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अभी उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सभी कार्यक्रमों में वह वर्चुअली ही शामिल हो पाएंगे। बता दे, उन्होंने बताया है कि वह बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में मैं भी वर्चुअली शामिल रहेंगे।

Must Read : Indore : 19 फरवरी को PM मोदी करेंगे एशिया के सबसे बड़े सीएनजी गैस प्लांट का शुभारंभ, CM भी होंगे शामिल

सीएम शिवराज ने एक ट्वीट शेयर कर कहा है कि मैंने अपना RTPCR कोविड टेस्ट कराया है, मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे आम लक्षण है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। अब मैं आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा।

उन्होंने आगे लिखा है कि बुधवार संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम पर भी में वर्चुअली शामिल रहूंगा। पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आये लोगों से अनुरोध है कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें, तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करें।

सीएम ने एक और ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में अब #COVID19 पॉज़िटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है। आज 1,222 केस आये हैं। यद्यपि कोविड का प्रकोप कम हो गया है परंतु ख़तरा पूरी तरह से टला नही है। सावधानी ज़रूरी है। आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है। लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें,अनावश्यक भीड़ से बचें।