CM रुपानी इंदौर को अलग से देंगे ऑक्सीजन, कैलाश विजयवर्गीय ने जताया आभार

Rishabh
Published:

इंदौर शहर कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में संक्रमितों का आकड़ा थमने का नहीं ले रहा है और शहर में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी आ गई है, सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्ल्त आई हुई है, और इसके लिए गुजरात के CM विजय रुपानी और रिलायंस के युवराज अनंत अम्बानी ने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई है जिसके लिए बीजेपी के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिये उनका धन्यवाद किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ऑक्सीजन के लिए धन्यवाद करते हुए ट्वीट में लिखा है कि- “मैं आभारी हूं, गृहमंत्री श्री @AmitShah जी का, गुजरात CM श्री @vijayrupanibjp जी का और रिलायंस के युवराज श्री अनंत अम्बानी जी का जिन्होंने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। अभी जामनगर से 60 टन ऑक्सीजन रवाना हो रही है। 100 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन जामनगर से आएगी।”

CM रुपानी इंदौर को अलग से देंगे ऑक्सीजन, कैलाश विजयवर्गीय ने जताया आभार

इंदौर में कोरोना का कहर जारी है, और बीते दिन बुधवार को भी इंदौर में कोरोना के 1,693 नए मरीज मिले जबकि छह की मौत हुई है। साथ ही कुल 9,059 सैंपलों की जांच की गई है।