CM मोहन यादव बोले- आप जनता को परेशान करने वाले अधिकारी नहीं, इस रास्ते पर चलेंगे तो…

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 2, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश के कई शहरों का दौरा कर रहे है। आज मंगलवार को वे रीवा दौरे पर है। सीएम ने कहा कि अधिकारियों का काम जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लागू करना है। आप जनता को परेशान करने वाले अधिकारी नहीं हैं, अगर आप इस रास्ते पर चलेंगे तो हमारी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

रीवा के कोठी कंपाउंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ’30 साल पहले जब मैं बस या ट्रेन से रीवा आता था तो हालात और खराब हो जाते थे।’ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां के सुंदरजा आम की भी तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में बाधाएं पैदा कीं है।

इसके साथ ही प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है। इसी बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में मंच पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। प्रदेश में बीतें कुछ महीनों में हज़ारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल हो चुके है।