CM केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, अभी नहीं लग पाएगा टीका, दो दिन का करें इंतजार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 30, 2021
Arvind Kejriwal

देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कल से शुरू होना है. अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वैक्सीन कल या परसो तक आ जाएगी. कल या परसो पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है.” केजरीवाल ने अपील की है कि दिल्ली के लोग कल से वैक्सीन के लिए सेंटर के बाहर लाइन न लगाएं, क्योंकि फिलहाल टीका नहीं लग पाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से दोनों कंपनियों के पास 67-67 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं. दोनों कंपनियां अगले तीन महीने में यह वैक्सीन देंगी. हम दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन लगवाएंगे. तीन महीने के भीतर दिल्ली वालों को वैक्सीन लगवाएंगे. कंपनियों से कहा है कि वो कब कब वैक्सीन देंगे यह बता दें. वैक्सीन लगने के बाद ऐसा तो नहीं है कि कोरोना नहीं होता लेकिन खतरा कम हो जाता है. इसलिए आप सभी लोग वैक्सीन लगवाएं और सहयोग करें.”