मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश पर सीएम ने की बैठक, जाना राज्य का हाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 22, 2020

भोपाल : मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर समीक्षा कर लें आवश्यक राहत के कार्य हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण केंद्र को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए कलेक्टर्स जिले के सभी बड़े बांधों एवं जलाशयों पर अमला पूरे समय अलर्ट की स्थिति में रहे।

सीएम ने कहा कि नर्मदा घाटी विकास द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहें। बाढ़ की स्थिति में आपात राहत के लिए सभी उपयोगी उपकरण, खोज एवं बचाव दल आदि पूरी तरह तैयार और मुस्तैद रहे। जलभराव और बांधों के गेट खोलने की स्थिति आने पर आवश्यक व्यवस्थाएं करें ।

इस दौरान उन्होने कहा कि बाढ़ की स्थिति की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं समन्वय स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर अपने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर के साथ सतत संपर्क में रहे। जहां पानी भराव की स्थिति बनी हुई है वहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की व्यवस्था करें।  सभी कमिश्नर नियमित मॉनिटरिंग करते रहें  मुख्यमंत्री ने राहत स्थलों पर भोजन पानी और आश्रय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ।