मुख्यमंत्री ने बधाई के साथ सभी जिला कलेक्टर्स को दिए मिलावटखोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 4, 2021

उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार 4 जनवरी को भोपाल मंत्रालय से वीसी के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था, भूमाफिया, गुंडा अभियान, भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही, चिटफंड कंपनियों के आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, चिन्हित अपराध, साइबर क्राइम, मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण सम्बन्धी अपराधों, अवैध रेत खनन, राशन/खाद्यान्न की कालाबाजारी सम्बन्धी अपराध, महिलाओं पर घटित अपराधों की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अपने-अपने जिलों में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाये। भूमाफियाओं एवं मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री ने उज्जैन संभाग के उज्जैन, मंदसौर, रतलाम के जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड कंपनी तथा माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने पर बधाई दी।

वीसी में उज्जैन एनआईसी से संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।