पचमढ़ी के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन करने पहुंचे CM, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 10, 2021

आज बरा बरसात की पूजा के खास मौके पर सीएम शिवराज पचमढ़ी के बड़कछार के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन करने पहुंचे। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आज बरा बरसात की पूजा के शुभ दिन पर मुझे पचमढ़ी के बड़कछार के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन और उसकी छाया में समय व्यतीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

पचमढ़ी के प्रसिद्ध वटवृक्ष के दर्शन करने पहुंचे CM, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

मान्यता है कि इसकी विशाल जटाएं दीवार बनकर नागरिकों की सुरक्षा कर रही हैं। यह शुभ और मंगलकारी दीवार सदैव ऐसे ही खड़ी रहे, यही शुभकामना! साथ ही आप सबसे आग्रह की आज बरा बरसात के पवित्र दिन पर पौधे अवश्य रोपिये। किसी भी विशिष्ट अवसर पर पौधे लगाने से आपको असीम आनंद एवं सुख अनुभूति होगी। पौधरोपण से न केवल आपको सुख मिलेगा, अपितु भावी पीढ़ियों को भी जीने के लिए एक बेहतर संसार मिलेगा।