जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही का मंजर, अब तक 17 की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 29, 2021
flood

जम्मू कश्मीर बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को काफी तबाही मची. इस तबाही में करी 17 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई मकानों, खड़ी फसलों और एक पावर प्लांट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. किश्तवाड़ के दाचन और बाउजवा इलाके, दक्षिण कश्मीर के पवित्र अमरनाथ गुफा, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और लद्दाख के करगिल में बादल फटने से खासा प्रभावित हुआ. दर्जनों घर, कई पुल और लघु पनबिजली परियोजना क्षतिग्रस्त हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि “दाचन तहसील के होनजार गांव में सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने के कारण एक पुल के अलावा छोटी नदी के किनारे स्थित छह मकान और एक राशन की दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस, सेना और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का संयुक्त राहत अभियान जारी है, और अबतक सात शव बरामद किए गए हैं जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं.”

इस आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना से उत्पन्न स्थिति पर करीब नजर रख रही है और प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है.”