21 सितंबर से नहीं लगेगी 9वीं से 12वीं तक क्लास, शिक्षा मंत्री का फैसला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2020
studens-

इंदौर। कोरोना संकट के बीच सितंबर में आई केंद्र सरकार की गाईडलाइन के बाद कई स्कुलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई शुरु हो गई थी। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अब 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

शिक्षामंत्री ने कहा कि 21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की फुल कक्षा लगाने की स्थिति नहीं है ऐसे में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाएं 21 सितंबर से नहीं लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा है कि मिडिल क्लास के बच्चों की हालत खराब है। अपना घर अपना विद्यालय में पढ़ाई सितंबर से नहीं हो सकी, लेेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों ने अच्छा काम किया है। स्कूल शिक्षामंत्री ने कहा कि 21 सितंबर से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की फुल कक्षा लगाने की स्थिति नहीं है,

भारत सरकार से आने वाली गाइडलाइन के बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा। साथ ही उन्होने निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले में कहा कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए जिले के कलेक्टरों को अधिकृत किया गया हैं।