”कोरोना” से बचाव के लिए शहर के युवा इंजीनियर ने विकसित की डिवाइस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 24, 2020

आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, आत्मनिर्भर इंदौर की अवधारणा को द्रष्टिगत रखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना” से बचाव के लिए शहर के युवा आई. टी. इंजिनियर लोकांत जैन एवं सुश्री सानिया जसवानी ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का व्यावहारिक उपयोग करते हुए एक डिवाइस विकसित की है।

यह डिवाइस अस्पतालों में उपयोग किये जाने वाले मल्टी पैरामीटर मॉनिटर के आधार पर विकसित किया गया है जो की एक बायोमेट्रिक मशीन की तरह है जिस पर ऊँगली रखते ही मात्र 10 सेकंड में मनुष्य के मुख्य स्वास्थ्य पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेशर, पल्सरेट, शारीरिक तापमान, SPO2, पर्फ़शन इंडेक्स आदि का मापन कर लेती है।

इस डिवाइस में उच्च गुणवत्ता का विश्व में मान्यता प्राप्त FDA के सेंसर का उपयोग किया गया है। प्रतिदिन मात्र 10 सेकंड में स्वास्थ्य पैरामीटर का मापन एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उनका विश्लेषण करते हुए शरीर के अन्दर होने वाले परिवर्तनो के आधार पर “covid-19 के शरीर में प्रवेश करते ही बिना किसी लक्षण के भी अतिशीघ्र इन्फेक्शन की जानकारी पदान कर देता है। जिससे सवंमित व्यक्ति स्वंय को Quarantine कर सकता है, एवं दूसरे व्यक्तियों में संक्रमण को फेलने से रोक सकता है ठीक होने के इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से प्रभावित मनुष्य की बीमारी लक्षण भी डिवाइस के माध्यम से प्राप्त हो जाते है।

*अभय परिमिति
8226008418 LORANT JAIN
9111500770 SANIYA JESWANI