सिनेमा पर लगा “लॉकडाउन” का ग्रहण, पूरी तरह से बंद की गई शूटिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 14, 2021
cinema hall

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र की सरकार काफी ज्यादा सख्त हो गई है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से लोगों को बचाने के लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 15 दिनों तक टीवी सीरियल, एड शूट और फिल्मों की शूटिंग्स को भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। ऐसे में अब फिल्ममेकर्स और फिल्म एसोसिएशन को इंडस्ट्री को होने वाले करोड़ों के नुकसान का डर सता रहा है।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। उनके द्वारा घोषित की गई ‘ ब्रेक द चेन’ के आदेश के तहत आज रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक ये आदेश लागू किया गया है। उन्होंने कहा है कि केवल जरूरी सेवाओं को ही इस दौरान काम करने की इजाजत होगी। जरूरी सेवाओं की जो लिस्ट जारी की गई उसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में 15 दिनों तक थियटर बंद रहेंगे।

इस वजह से अगले दो हफ्तों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी ग्रहण लग गया है। इसको लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार का यह फैसला ‘बहुत बड़ा झटका’ है। इससे हमारे दिहाड़ी मजदूरों पर गहरा असर पड़ेगा। महाराष्ट्र में अभी फिल्म और टीवी की मिलाकर करीब 100 शूटिंग चल रही हैं। बड़ी शूटिंग को अभी होल्ड पर रख दिया गया है, लेकिन टीवी और बॉलीवुड के छोटे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग चल रही है। बता दे, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सीएम ठाकरे से बातचीत करेंगे।