भारत में जल्द होगी बच्चों के वैक्सीन की एंट्री, Zydus-Cadila ने शुरू किया ट्रायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 5, 2021
देशभर में कोरना की दूसरी लहर फिलहाल थोड़ी थमती नजर आ रही है. हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो खतरा अभी टला नहीं है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है. छोटे बच्चों के लिए फिलहाल कोरोना की ज्यादा वैक्सीन नहीं है, लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला 12-18 साल के बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसी महीने ये वैक्सीन लॉन्च हो सकती है.
खबरों के मुताबिक, अहदाबाद की कंपनी जायडस-कैडिला तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर चुकी है. ये वैक्सीन बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी दी जा सकेगी. कहा जा रहा है कि दो हफ्ते के भीतर कंपनी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांग सकती है