ग्वालियर कॉन्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, ‘मध्य प्रदेश में तरक्की के द्वार खोलेगा विदेशी निवेश’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 28, 2024

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के उद्योगपति भी अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और प्रदेश के युवा अपने उद्यम आरंभ करें।

मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कोशिशों का दौर जारी है। मोहन यादव ने कहा है कि उनकी सरकार निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरेगी। वो विदेश का दौरा भी विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए करेंगे। ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, इस इन्वेस्टर समिट में अब तक हुए सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।