दिल्ली में फिर से बिकेंगे चिकन, मंडी के सैंपल आये निगेटिव

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: अभी कोरोना से पीछा छूटा नहीं था और इसी बीच नए वायरस “बर्ड फ्लू” ने भारत के कई प्रदेशो में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है,जिसको लेकर प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क हो गया था और इससे बचाव के सभी उपायो में लग चुका है।दिल्ली में बर्ड फ्लू के जैसे ही सैंपल मिले थे तो वहां की सरकार बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सरकार ने 9 जनवरी को सबसे बड़ी पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को बंद करने का आदेश दिया था और चिकन के व्यापार और आयत पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पोल्ट्री मार्केट से सैंपल लिए गए थे, जो निगेटिव आये है जिसके बाद सरकार ने चिकन के व्यापार और आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दे दिया है। साथ ही दिल्ली के गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं और चिकन के व्यापार और आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है।

इससे पहले गुरुवार को एनिमल हसबैंडरी विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था की दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं।दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रेंडम सैम्पल जालंधर भेजे गए थे। हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट है, एनिमल हसबैंडरी विभाग अभी भी अलग-अलग इलाकों से रेंडम सैंपल जुटा रही है।

बर्ड फ्लू के कारण दिल्ली में बहुत से पक्षियों के मौत की खबर मिलने के बाद सरकार ने 9 जनवरी को बैठक की थी जिसमे अरविन्द केजरीवाल ने कहां कि दिल्ली में लाइव बर्ड्स के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है और गाजीपुर मंडी को 10 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही दिल्ली के हर जिले के अंदर डीएम की निगरानी में सर्विलांस रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं, जो पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं जिसकी जानकरी भी सीएम केजरीवाल ने दी है।